स्कूल लगने और छूटने के दौरान चिहिन्त मार्गो पर हैवी वाहनों की नो एन्ट्री.

बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत् उठाया गया कदम

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने भारी वाहनों को स्कूल के समय के दौरान नो-एंट्री लागू कर दिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात सुगम बना रहे। यह व्यवस्था सुबह और शाम के स्कूली बच्चों के आवागमन के दौरान भारी वाहनों को स्कूल के आसपास और मुख्य शहर में प्रवेश करने से रोकेगी। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने विश्रामपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात कर स्कूल टाईमिंग के दौरान भारी वाहनों का प्रतिबंधित करने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता क्रम में रखा और नो-एंट्री के मार्गो का सर्वे कराया वं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के उपरान्त विश्रामपुर क्षेत्र में स्कूल लगने वं छूटने के दौरान चिहिन्त मार्गो पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है।इस बारे में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि विश्रामपुर क्षेत्र में स्कूल लगने एवं छूटने के दौरान सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक हैवी वाहन जो रेहर गायत्री से विश्रामपुर, दतिमा से विश्रामपुर एवं अम्बेडकर चौक से डीएव्ही स्कूल होते हुए भटगांव वं सूरजपुर की ओर जाने वाले सभी हैवी वाहनों की नो एन्ट्री रहेगा, इसके लिए मार्ग के एन्ट्री प्वाईंट पर बैनर भी लगाया जायेगा।

एनएच निर्बाध रूप से चालू रहेगी। यह कदम स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!