टांगी,लेकर दौड़ने वाला व्यक्ति के ऊपर नहीं हुई कार्यवाही एसपी से किया शिकायत पढ़े पूरे खबर

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत,छिंदिया के राम लाल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा कर उन्होंने ने बताया की गांव के ही जयसिंह द्वारा ग्रामवासियों को प्रताडित किए जा रहा है लगातार गौरतलब है कि ग्राम पंचायत छिंदिया के जय सिंह, जो विगत 03 वर्षों से ग्रामवासियों के घर में,घुसकर टांगी लेकर दौड़ाकर मारने और परेशान करने का काम करता है! लोग डरे हुए हैं जो कि आम जनता के लिए भय का विषय बना हुआ। कई परिवार डर से अपना घर छोड़कर अन्यत्र निवास कर रहे है।उपरोक्त विषय पर कई-कई बार पुलिस थाना रामानुजनगर में सरपंच चौकीदार एवं ग्रामवासियों के द्वारा लिखित एवं मौखिक शिकायत की जा चुकी है इसके उपरान्त भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है!

जिसके कारण जन हानि होने की सम्भावना बनी हुई हैं,ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई की मांग की है!

Back to top button
error: Content is protected !!