नवनिहालों को मिलेगी बेहतर शिक्षा…. केके अग्रवाल ज़ी टीवी ग्रुप के किड्जी स्कूल का हुआ शुभारंभ


द फाँलो न्यूज

सूरजपुर नगर के नौनिहालों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से ज़ी टीवी ग्रुप के प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय शैक्षणिक संस्थान का शुभारंभ नगर के नेहरू पार्क रोड में नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, अग्रवाल सभा सूरजपुर के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला मंडल सूरजपुर की अध्यक्ष विजया गर्ग की विशेष उपस्थिति में किड्जी शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज़ी टीवी ग्रुप द्वारा संचालित किड्जी विद्यालय की सौगात सूरजपुर के लिए वरदान साबित होगी इस विद्यालय के खुलने से नन्हे-मुन्ने बच्चों को बेहतर माहौल में बेहतर शिक्षा मिलेगी और आधुनिक शिक्षा के लिए अब नगर वासियों को बाहर भेजना नहीं पड़ेगा..भारत के 750 से अधिक शहरों में 2000 से अधिक प्री-स्कूलों के साथ एशिया की नंबर 1 श्रृंखला है। Kidzee प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और देश में मानकीकृत प्री-स्कूलिंग में अपनी मालिकाना शिक्षाशास्त्र – इंटरएक्टिव iLLUME के ​​तहत अग्रणी है। 2003 में अपनी स्थापना के बाद से Kidzee ने अब तक 10,00,000 से अधिक बच्चों के जीवन को छुआ है।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, ओंकार सिंह, उमेश अग्रवाल, हरिदास अग्रवाल, प्रवेश गोयल, संगीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मुकेश गर्ग, प्रवीण सिंह, पवन अग्रवाल, नैतिक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, राहुल अग्रवाल टिंकू, आकाश अग्रवाल. रितेश अग्रवाल गोलू, रामनिवास जैन, विजय लूनिया, विकास अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, बच्चों एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया.

Back to top button
error: Content is protected !!