झाड़ियों में जीवित हालत में मिला नवजात,पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है,जहां एक नवजात बच्ची को अज्ञात लोगों के द्वारा झाड़ियां में फेंक दिया गया था,फिलहाल इस नवजात की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है और एहतियातन बेहतर इलाज के लिए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है,दरअसल यह पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के सिलफिली जंगल का है, जहां झाड़ियां में एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी जयनगर थाने में दी गई,सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर ले गए,जहां डॉक्टरों ने नवजात का परीक्षण कर बताया कि वह खतरे के बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

वहीं पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!