कबाड़ लोड ट्रक मामले में नया मोड़, रेलवे ने कहा नही है हमारा कबाड़

सूरजपुर
ट्रक मालिको को राहत
सूरजपुर। बीते शनिवार को कबाड़ से भरे ट्रक जप्ती के मामले में रेलवे ने ट्रक मालिक को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उक्त कबाड़ उनका नही है।जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे है। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को रामानुजनगर के पतरपाली से ले जाते वक्त सूरजपुर में रिंगरोड पेट्रोल पंप तिलसिंवा के पास पकड़ कर लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त ट्रक क्रमांक यू पी १४ जे ,टी १६९९ जिसमें कथित तौर पर रेलवे का लोहा भरा था। मामले में एक प्रधान आरक्षक पर सन्देह व्यक्त किया जा रहा था।परंतु रेलवे के क्लीन चिट दिए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।रेलवे ने थाना प्रभारी को दिए लिखित सूचना में कहा है कि प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना सूरजपुर के द्वारा जप्त किए गए ट्रक यूपी १४ जेटी १६९९ तथा आर जे १४ जी जी ५७९५ में लदे स्कैंप की जॉच रेलवे सुरक्षा बल अंबिकापुर द्वारा किए जाने पर उपरोक्त संपत्ति को – Gannon Dunkerley & Co, Ltd के द्वारा M/s R.K. Trade Industries, B-१९, Khasra No. २२४,Bhalla Colony,Garima Garden, Sahibabad, Ghaziabad, Utter Pradesh को वर्क आर्डर नंबर ०००७४ दिनांक ०१. ०५.२०२३ – के अंतगर्त बेची गई संपत्ति होना पाया गया है।लिहाजा उक्त कबाड़ रेलवे का नही है। इस जबाव के बाद ट्रक मालिको ने राहत महसूस की है।
साथ ही कहा है कि बगैर जांच के हफ्ते भर उन्हें परेशानी उठानी पड़ी जिसकी भरपाई कौन करेगा..?
रेलवे के इस क्लीन चिट के साथ ही जिस आरक्षक पर सवाल खड़े किए जा रहे थे उसने भी बड़ी राहत महसूस की है।