आवास योजना में लापरवाही दो सचिव निलंबित
जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले दो पंचायत सचिवों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को सूरजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सचिव राजकुमार सिंह और ग्राम पंचायत बेलटिकरी वं पीढा के सचिव संतोष विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दोनों को निलंबन अवधि में जनपद पंचायत सूरजपुर मुख्यालय में अटैच किया गया है, जहां वे जांच के दायरे में रहेंगे। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित एक समीक्षा बैठक दिनांक 26/09/2025 को आयोजित किया गया था, जिसमें समीक्षा के दरम्यान खुलासा हुआ कि कल्याणपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत 180 आवासों में से मात्र 28 पूर्ण हुए, जबकि 152 आवास अधूरे हैं। इसी तरह, बेलटिकरी और पीढा में 210 स्वीकृत आवासों में से केवल 70 पूर्ण हुए, और 140 अभी भी लंबित हैं। जांच में पाया गया कि दोनों सचिवों ने निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण नहीं किया और समय पर आवास पूर्ण कराने में लापरवाही बरती। इससे शासन की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना की प्रगति बुरी तरह प्रभावित हुई।आदेश में कहा गया है कि दोनों सचिवों का आचरण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम, 1998 और छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव की शक्तियां एवं कृत्य नियम, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1999 के तहत दोनों को निलंबित किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह योजना गरीबों के लिए आशा की किरण है, लेकिन ऐसी लापरवाही से लाभार्थी परेशान हैं।
जिला प्रशासन का यह कदम एक सख्त संदेश है कि सरकारी योजनाओं में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।