नीरज शर्मा ने टॉप टेन में बनाई जगह,विवेकानंद स्कूल के बारहवीं के छात्र 95.2 प्रतिशत अंक किया प्राप्त

सूरजपुर / बिश्रामपुर – गुरुवार को छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम में,जिले से बारहवीं कक्षा के छात्र नीरज शर्मा ने टॉप टेन में जगह बनाया है। स्वामी विवेकानंद स्कूल के बारहवीं वाणिज्य संकाय के छात्र नीरज शर्मा आत्मज कृष्णा शर्मा ने 500 के पूर्णांक में 476 अंक अर्जित कर 95.2 प्रतिशत के साथ टॉप टेन में नौवां स्थान प्राप्त किया है। आरंभ से मेघावी नीरज सहित दो भाई एक बहन हैं बहन अंशु बड़ी है जो बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही है नीरज के बाद एक छोटा भाई है जो दसवी में अध्ययनरत है। नीरज ने दसवीं कक्षा में 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट में स्थान पाया था।नीरज आगे चलकर सीए बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मेघावी नीरज वर्तमान में अपने गृहग्राम बिहार औरंगाबाद में गर्मी छुट्टी मनाने सपरिवार गए है उसे जब उसके टॉप टेन में स्थान मिलने की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई तो उसके व परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा। उसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों सहित विषय शिक्षक राजकुमार रवि को दिया है। नीरज के पिता कारपेंटर हैं और उनकी फर्नीचर बनाने की दुकान है जो उन्होंने किराए पर ले रखी है। जिले सेशिवनन्दनपुर निवासी छात्र नीरज को टॉप टेन में स्थान मिलने से पूरा जिला का गौरवान्वित है

कलेक्टर रोहित व्यास ने मेघावी छात्र नीरज की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर उसे बधाई दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!