महतारी वंदन योजना के आवेदन के सत्यापन को लेकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

विभागवार लंबित प्रकरणों पर की गई समीक्षा
सूरजपुर – समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास ने महतारी वंदन योजना के वर्तमान वस्तु स्थिति पर भी चर्चा की गई। जिसमें आवेदन के सत्यापन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये गये। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना अंतर्गत जानकारी दी गई कि प्रथम चरण के तहत 20 फरवरी तक फॉर्म भरना हैं, परंतु आगे भी यह योजना जारी रहेगी जिसमें शासन के दिशानिर्देशों के आधार पर निर्धारित नियमों के अंतर्गत पात्र महिलाएं योजना से जुड़ सकेंगी। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभाग वार लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा की। जिसमें न्यायलय प्रकरण अन्य लंबित प्रकरणों में राजस्व, जिला पंचायत, वरिष्ठ लिपिक शाखा, न्यायिक शाखा, वन विभाग, शिकायत शाखा, लोक सेवा गारंटी, वित्त स्थापना, भू-अर्जन शाखा, पुरातत्व शाखा, खाद्य विभाग, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, आदिवासी विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खनिज, श्रम, समाज कल्याण, लोक निर्माण, ई-गवर्नेंस सोसायटी, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास, खेल विभाग, आबकारी, सांख्यिकी, जनपद पंचायत, नगर पालिका, डीआरसीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, स्वास्थ्य, एसईसीएल, कृषि और पुलिस विभाग इत्यादि के प्रकरणों पर क्रमवार चर्चा हुई।