एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के साथ की टेबल टॉप एक्सरसाइज

मॉक ड्रिल के दौरान बजेंगे इमरजेंसी सायरन, घबराए नहीं, जिला प्रशासन की नागरिकों से अपील

सूरजपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2025-26 के तहत आज जिला सूरजपुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के साथ की टेबल टॉप एक्सरसाइज। जिसमें मॉक ड्रिल के उदेश्य,आपदा की स्थिति में त्वरित प्रक्रिया समन्वय व राहत की दक्षता के संबध में चर्चा की गई। बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी देते हुए पूरी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी अधिकारी उपस्थित थे।15 नवंबर को एनडीआरएफ कटक ओडीशा के द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल रेवती रमन कॉलेज ग्राउंड मे किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप आने की काल्पनिक स्थिति तैयार की जाएगी। अभ्यास के दौरान राहत एवं बचाव कार्याे का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि वास्तविक आपदा के दौरान बेहतर समन्वय और कम से कम रिस्पांस टाइम में राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा सके। जिला प्रशासन ने जिले के नागरिको से अपील की है कि मॉक ड्रिल एक अभ्यास कार्यक्रम है इसलिए नगरवासी सायरन की आवाज व मॉक ड्रिल के तहत की जाने वाली अन्य गतिविधियों से न घबराये बल्कि मॉक ड्रिल का हिस्सा बन जागरूक बने।

Back to top button
error: Content is protected !!