नेवरा साल्वेंट प्लांट के मालिक के साथ मारपीट,प्लांट में तोड़फोड़

सूरजपुर। सूरजपुर में स्थित विराट साल्वेंट प्लांट – में मंगलवार 20 मई की शाम 9.30 – बजे के करीब पत्थर और हथियार लेकर पहुंचे 30-40 ग्रामीणों ने प्लांट में जमकर उपद्रव मचाया और प्लांट में मौजूद प्लांट के संचालक वं अन्य कर्मचारियों से मारपीट तथा प्लांट में तोड़फोड़ करने लगे। मामले की सूचना पर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो सभी ग्रामीण वहां से भाग निकले। इस घटना में प्लांट संचालक ने लाखों का नुकसान होने के साथ ही 27 लाख की लूट होने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर कोतवाली थाना इलाके के ग्राम नेवरा में स्थित विराट साल्वेंट फैक्ट्री का संचालन आशीष मित्तल व अमन – मित्तल द्वारा किया जाता है। बताया जा रहा है कि प्लांट संचालक का आसपास के गांव वालों से रुपयों के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था प्लांट संचालक के द्वारा लगातार गांव वालों को पैसे देने से टाला जा रहा था। जिससे गांव के लोग गुस्से में थे। कल शाम को जब प्लांट संचालक प्लांट में मौजुद था उसी समय करीब 30 से 40 लोग प्लांट के मुख्य द्वार पर खड़े गार्ड को पीटकर प्लांट के भीतर घुस गए और वहां तोड़फोड़ करने लगे, इस दौरान ग्रामीणों ने प्लांट के संचालक व कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया था तथा उनसे भ्ज्ञी हाथापाई की। इसी वीच घटना की जानकारी प्लांट के मजदूरों ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस के आते ही प्लांट में घुसे ग्रामीण वहां से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने घायल अमन मित्तल और एक कर्मचारी को अस्पताल भिजवाया। इस मामले में पुलिस द्वारा प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जिससे आरोपियों की पहचान करने के बाद पुलिस टीम आगे की कार्यवाही करेगी। प्लांट में हुई तोड़फोड़ से करीब 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं इस घटना में घायल संचालकों ने ग्रामीणों पर गोल्ड चेन व रिंग सहित 27 लाख की डकैती का आरोप भी लगाया है। आरोपियों ने प्लांट में अमन मित्तल से मारपीट की है।
घटना के बाद आहत अमन मित्तल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफसख्त कार्रवाई की बात कही है।