नौतपा आज से शुरू,9 दिन आसमान से आग उगलेगा सूरज, ये गलतियां पड़ेंगी भारी…

सूरजपुर में भीषण गर्मी में आम जन जीवन बेहाल है.ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आज से नौतपा की शुरुआत हो चुकी जहा 25 मई से 2 जून तक जिले में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। वही जिले में दोपहर को सड़के सुनसान नजर आ रही वही इस गर्मी में ग्रामीण इलाकों में बीमारियों की भी संभावना बढ़ी हुई है जहा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नौतपा में आम लोगो से एहतियात बरतने की बहुत जरूरत है।नौतपा में न करें ये गलतियां नौतपा में सूरज की गर्मी से पूरी धरती तपती है. इस दौरान दिन के समय यात्रा करने से बचना चाहिए. नौतपा में अधिक मिर्च, मसाले और तेल वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें मांस, मदिरा के सेवन से भी बचें. नौतपा के दौरान तूफान, आंधी आने की आशंका काफी बढ़ जाती है. नौतपा में बैंगन न खाने की सलाह दी जाती है. इसमें आंधी, तूफान और लू की संभावना बहुत अधिक होती है. इसलिए शादी, मुंडन और बाकी मांगलिक कार्यों को करने से बचना चाहिए.नौतपा में क्या करें…?नौतपा में हल्का भोजन करना चाहिए. इसमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए.
नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है इस दौरान राहगीरों को भी जल का सेवन कराना चाहिए।