राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन
सिकल सेल स्क्रीनिंग का उद्देश्य, स्क्रीनिंग किये गये व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड किया जायेगा प्रदाय

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार वं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकास खंडों में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैै। प्रधानमंत्री द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर पोर्टल में एंट्री की जा रही है एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का उद्देश्य है कि स्क्रीनिंग किये गये सभी व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय किया जायेेगा। जिला सूरजपुर को वर्ष 2023-2026 में 556628 व्यक्तियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाना है, जिसके विरूद्ध 735239 स्क्रीनिंग कर 583 सिकल सेल रोगी की पहचान की गई, इनमें से 248 मरीजों का सिकल सेल विकलांगता प्रमाण पत्र जिले के द्वारा प्रदाय किया जा चुका है।मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के.डी. पैकरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिकल सेल के बारे में समुदाय में जागरूकता फैलाना, रोगियों को निःषुल्क चिकित्सकीय परामर्ष देना, संभावित रोगियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग, स्क्रीनिंग उपरांत सिकल सेल धनात्मक मरीजों को जनेटिक कार्ड प्रदान करना, सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति समाज में फैले भेद-भाव को कम करना, साथ ही समुदाय आधारित जन सहभागिता गतिविधियॉं आयोजित किया जा रहा है। समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सूचित किया गया है कि अपने अधीनस्थ सिकल सेल धनात्मक मरीजों का विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु संर्पक स्थापित करें।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इस सिकल सेल बीमारी की जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता होने पर अपनी जांच करा कर उचित परामर्श प्राप्त करें।