आदिवासीयो के सबसे बडे हितैषी है मोदी जगत प्रकाश नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए जमकर हमला बोलते हुए कहा,कुछ नेता जेल में है बाकी सब बेल में है।

आज शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थम जाएगा।

लोकसभा के सूरजपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा हुई। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां किए गए विकास कार्यों का बखान किया,

सूरजपुर। रविवार को स्टे डियम ग्राउंड में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महराज के पक्ष में वोट मांगा और कांग्रेस और एंडी अलायंस के नेताओं पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस दल के कुछ नेता जेल में है बाकी सब बेल में है।कहा ये लोगकहां वो वोट बैंक की राजनीति करते हैं सारे भ्रष्टाचारी एकजुट होकर विकास खत्म करना चाहते हैं वह सिर्फ परिवारवाद पार्टी है जबकि भाजपा एक साधारण आदिवासी और एक सामान्य परिवार से आने वाले को सी एम और पीएम बनाया है भाजपा और मोदी जो कहते हैं वो करते है।सभा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम,चिंतामणी महाराज ने भी सम्बोधित करते हुए कहा भजपा को जिताये। जेपी नड्डा ने आयुष्मान भारत में मोदी ने 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का हर साल गंभीर बीमारी से लडऩे पैसे की व्यवस्था की। छत्तीसगढ़ में 36 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ दिया जा रहा है। अगले 5 साल में देश का 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग के इलाज का खर्च मोदी जी उठाएंगे।आ ज भारत की अथव्यवस्था 91वें से 5वें नंबर पर आ गई। दवा बनाने में भारत दूसरे नंबर तथा ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर पर खड़ा है। सभा को सीएम विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने भी संबोधित किया।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, कमलभान सिंह, संजय श्रीवास्तव, सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!