राष्ट्रीय विधिक जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

सूरजपुर। अध्यक्ष प्रधान जिला वं जिला सत्र न्यायाधीश,श्रीमती विनीता वार्नर के सक्रिय मार्गदर्शन वं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव पायल टोपनो के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08 वं 09 नवम्बर 2025 हेतु संचालित विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत दिनांक 09 नवम्बर 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शासकीय कुस्तुरबा गांधी आवासिय विद्यालय करकोटी,प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास भैयाथान,प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सूरजपुर,प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बिहारपुर,प्री मैट्रिक बालक छात्रावास तिवरागुडी,ग्राम जजावल,ग्राम रमकोला,ग्राम गिरजापुर, ग्राम भुवनेश्वरपुर,ग्राम जगतपुर, ग्राम बरौधी,ग्राम परसापारा वं ग्राम शिवनंदनपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इस विशेष जागरूकता अभियान में थाना झिलमिली थाना रमकोला, वं थाना रामानुजनगर द्वारा यातायात,सायबर सुरक्षा वं नशे के विरूद्ध संचालित जन जागरूकता अभियान को लेकर अपनी सहभागिता रखी। इस कार्यक्रम के अवसर पर अधिकार मित्र सत्य नारायण ने बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वंचित और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना,कानूनी जागरूकता बढ़ाना और समाज में न्याय तक सबकी समान पहुंच सुनिश्चित करना है। यह दिन 09 नवम्बर को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के लागू होने की याद में मनाया जाता है,जिसके तहत राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की स्थापना हुई है। उन्होने आगे बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्धेश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करना है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक या अन्य कारणों से न्याय से वंचित न रहे, साथ ही विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना है। इसके अतिरिक्त उन्होने सोशल मीडिया-इस्टाग्राम, फेसबुक आदि प्लेटफार्म का उपयोग करने में सावधानी बरतने वं एप में दिये सेक्युरिटी सेटिंग को अपडेट करने के टिप्स दिये। उन्होने आगे बताया कि घर में कोई गाडी है तो बिना ड्राईविंग लायसेंश गाडी चलाने से बचे और गाडी का इंश्योरेंस अवश्य करवायें, बिना लायसेंस और इंश्योरेंस गाडी चलाने और दूर्घटना होने पर होने वाले नुकशान से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त नालसा की टोल फ्री नं.15100 की सेवाओं, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने पर भी जानकारी दी। इस अवसर पर थाना झिलमिली,थाना रमकोला,थाना रामानुजनगर, से प्रधान आरक्षक और अन्य आरक्षकगण वं अधिकार मित्र ब्रिजवासी सिंह,चिरंजीव लाल राजवाडे.सद्‌दाम हुसैन,कृष्णकांत कुश्वाहा, कु.कांति सिंह,रोहित कुमार राजवाड़े,पेयम सिंह,अमन आकाश केरकेट्टा,नितेश कुमार साहू, श्रीमती पुष्पा साहू,अक्षयवर लाल गुप्ता, राजिया खान एवं प्रियंका यादव उक्त आयोजित कार्यक्रमों को सफल फनाने में अपना योगदान दिये।

Back to top button
error: Content is protected !!