नंदकुमार साय का बड़ा बयान,आखिर क्यों किया उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ जिले के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रवेश को लेकर अपनी पीड़ा बताई, उनके अनुसार भाजपा के सीनियर नेता होने के बावजूद पार्टी उन्हें महत्त्व नहीं दे रही थी, 70 साल से ज्यादा उम्र होने की वजह से उन्हें पार्टी से दरकिनार किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया,वहीं उन्होंने मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री हिंसा कर रहे एक वर्ग का समर्थन कर रहे हैं, उन्होंने मणिपुर हिंसा को प्रधानमंत्री का विफलता मानते हुए कहा कि इस पूरे मामले में केंद्र को हस्तक्षेप करते हुए बैठ कर मामले का समाधान करना चाहिए!
साथ ही उन्होंने यूसीसी पर कांग्रेस के विरोध करने के सवाल पर साफ तौर पर कहा कि जब तक यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार नहीं हो जाता है, तब तक इस विषय में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी!