रीजनल स्टोर में कार्यरत सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री पारुल हरबर्ट 38 वर्ष ने वन बी कॉलोनी स्थित अपने निवास में हाथ की नस काटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूरजपुर।बिश्रामपुर, ट्रांसफर से व्यथित होकर एसईसीएल के रीजनल स्टोर में कार्यरत सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री पारुल हरबर्ट 38 वर्ष ने वन बी कॉलोनी स्थित अपने निवास में हाथ की नस काटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत्यु से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में पारुल ने ट्रांसफर से व्यथित होकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। विश्रामपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल स्टोर में सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सुश्री पारुल हरबर्ट पुत्री स्वर्गीय एन के हरबर्ट 38 वर्ष का तबादला विगत 18 मार्च को एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में कर दिया गया था। उसके बाद से ही वह अत्यधिक तनाव में थी।

उसने ट्रांसफर का विरोध करते हुए विश्रामपुर थाने में भी पहुंचकर शिकायत करने के साथ ही ट्रांसफर नहीं रुकने पर आत्महत्या करने की बात कही थी। वही बी एम एस के नेताओं के साथ साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं कार्मिक विभाग की टीम द्वारा भी उसे समझाया था कि उसका तबादला कंपनी हित में सही जगह किया गया है। तमाम समझाईश के बाद भी वह तबादला का विरोध कर रही थी।

बीते गुरुवार को देर रात तक वह अपनी मां नलिनी सिंह के साथ घर में बातचीत करते हुए ट्रांसफर की बात को लेकर विचलित थी। उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। शुक्रवार को सुबह उठने पर उसकी मां ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। पड़ोसियों एवं पुलिस की मदद से धकेल का दरवाजा खोलने पर पता चला कि ट्रांसफर से व्यथित पारुल ने अपने एक हाथ की नस काट कर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके बिस्तर में तकिया के नीचे मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमें उसने ट्रांसफर को लेकर प्रताड़ित करने एवं ट्रांसफर के कारण आत्महत्या करने का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

एसईसीएल प्रबंधन ने जारी की विज्ञप्ति,,,,

इस मामले में एसईसीएल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने जारी विज्ञप्ति में कुमारी पारुल हरबर्ट की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर पारुल हरबर्ट के विरुद्ध रीजनल स्टोर प्रभारी द्वारा सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति में महिला अधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी। जांच में शिकायत को सही पाया गया और निष्कर्ष के आधार पर उनका तबादला स्थानीय केंद्रीय चिकित्सालय में किया गया था। यह भी बताया गया कि कुमारी पारुल हरबर्ट ने स्थानांतरण के विरुद्ध आवेदन देकर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं आत्महत्या करने की धमकी दी गई थी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!