शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाएं: सांसद

स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता करें सुनिश्चित: विधायक भूलन

  1. सूरजपुर। जिला विकास समन्वय वं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आम जनता तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए।
  2. सांसद श्री महाराज ने कहा कि केंद्र वं राज्य सरकार की अनेक योजनाएं जनता के कल्याण हेतु संचालित हैं, जिनका लाभ समय पर आम जनों को मिले यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने खासतौर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया।
  3.    
    बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा अन्य जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, दिशा समिति के सदस्य वं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
  4. सांसद चिंतामणि महाराज ने जिले में मनरेगा के कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वं शहरी, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने गांवों  में हर घर नल योजना का क्रियान्वयन करते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों, उनको प्रदाय किए जा रहे बैंक ऋण और ऋण वापसी, महिलाओं द्वारा लाभ अर्जन, लखपति दीदी योजना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन वं स्वच्छता दीदियों को मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
  5.    
    सांसद श्री महाराज  ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम,आयुष्मान भारत योजना,हाट बाजार क्लिनिक योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक तथा मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।   
  6. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से जानकारी लेते हुए मध्यान्ह भोजन, पीएम स्कूलों की स्थित शिक्षा का स्तर, भवन की स्थिति आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। सांसद ने आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए उसके भवन और सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
  7. इसके अलावा बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पीएम कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भू-अभिलेख,  विद्युतीकरण योजना, क्रेडा विभाग अंतर्गत सोलर हाई मास्ट लाइट, सूर्यघर योजना, वन विभाग, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीयन एवं लाभान्वित हो रहे हितग्रहियों, नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित आवास एवं पेयजल तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संगठित और असंगठित पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  8. उन्होंने वन विभाग अंतर्गत किए गए पौधारोपण और जीवित पौधे की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर पेंशन प्राप्त हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटक स्थलों पर सफाई रखने पर बल दिया ताकि पर्यटकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
  9. राजस्व विभाग से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए फौती नामांतरण सहित अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले विवादित प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, ताकि पात्र हितग्राही समय पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
  10. बैठक में क्षेत्रीय विकास और नागरिक सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा हुई। इस दौरान प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनियादी जरूरतों  के लिए सभी योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो ताकि आम जनता को कोई कठिनाई न हो। विधायक मरावी ने कहा,स्वच्छ पेयजल मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर घर तक सुरक्षित और पर्याप्त जल पहुंचे। इसके लिए सभी जरूरी उपाय तत्परता से किए जाएं।
  11. बैठक में उपस्थित विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने भी विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा में तेजी से सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। श्रीमती पोर्ते ने कहा जनता के हित में  योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और कार्यों की सतत निगरानी जरूरी है।
Back to top button
error: Content is protected !!