लापता रिशु कश्यप का,जला हुआ मिला शव,पडोस के युवक ने हत्या कर शव को जंगल में जलाया

सूरजपुर प्रतापपुर 28 दिनों बाद,लापता छात्र का जला हुआ कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया है,दो आरोपियों को हिरासत में लिया है इस बात की खबर लगते अक्रोसित लोगो ने आरोपियो के घर पहुंचकर खड़ी वाहनो में तोड फोड दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर के वार्ड 04 में रहने वाले अशोक कश्यप का 11 वर्षीय पुत्र रिशु कश्यप कक्षा 4 में स्वामी आत्मानंद स्कुल में पढता था। 29 जनवरी को स्कुल से आते के साथ वह लापता हो गया था। परिजनो ने काफी खोज खबर के बाद पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी और पुलिस की टीम ने काफी हाथ पैर मारे लेकिन सफलता नही लगी थी। जिले के नये कप्तान ने इस पर गंभीरता दिखाते हुये पुलिस को काम में लगा दिया जिस पर अमल करते हुये आखिरकार पुलिस टीम ने आज गायब हुये बच्चे का जिन्दा न सही उसका जला हुआ शव को बरामद कर ही लिया। पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में लिया और पुछताछ कर पुरे मामले की कड़ियों को जोडने में लगी हुई। हत्या का वजह क्या थी इस बात का भी खुलासा जल्दी ही करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!