पुटुस सफाई के नाम पर खानापूर्ति, कैम्पा मद की राशि का गोलमाल

शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शिकायत

वन विभाग में लैंगटाना 

सूरजपुर । जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के विभिन्न वन खंडो में अत्यधिक मात्रा में पुट्स होने का हवाला देते हुए इसके साफ सफाई की स्वीकृति वन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कैम्पा मद से लगभग दो करोड़ से ज्यादा राशि की स्वीकृति वर्ष 2022-23 मे किया गया था, किन्तु रामानुजनगर व प्प्रेमनगर के कुछ ही वन कंपार्टमेण्ट में लैंगटना अथवा झुरंठी या पुटुस के नाममात्र की सफाई किया गया है। कहीं कहीं पर नाममात्र का पचास मीटर सौ मीटर की परिधि को ही साफ किया गया है जबकि यह पुटुस पुरे वन क्षेत्र के समूचे जंगलो में फैला हुआ है, शासन ने इनके सफाई हेतु स्वीकृति इस लिए किया था की पुटुस की सफाई के बाद जंगलो में रोपित पौधे वं वनोपज अच्छे होंगे इनका ग्रोथ अच्छा होगा यह पुटुस झाडी पौधों को बढ़ने मे या इनके विकास में बाधा उतपन्न करता है,लेकिन यहा पर पदस्थ वन परिक्षेत्र के अधिकारी उच्चाधिकारियों से साँठगाँठ कर मनमानी तरीके से पुटुस झाडी की नाममात्र सफाई कार्य कर समूचे दो करोड़ की राशि का बंदर बाट कर लिया गया है। जबकि समूचे जंगल में इस प्रजाति की झाडी लगातार जंगलो को अपने आगोश में चादर की तरह ढकते जा रहा है, जिससे जंगलो की ईमारती लकड़ीयों एवम् वनोपज को बढ़ने में मददतगार साबित नहीं होने देता है, शासन एक तरफ अच्छी सोंच और योजना चलाकर जंगलों के विकास कार्यों पर करोड़ो रुपए की स्वीकृति तो देता है लेकिन धरातल पर अधिकारी मनमानी तरीके से बंदरबांट कर मामले पर खुले आम चुना लगा रहे है, इस लेंगटना अथवा शुरंठी या पुटुस सफाई की वास्तविक मूल्यांकन होती है या नहीं किन्तु किस तरीके से इस पुटुस झाडी सफाई की राशि का राशि आहरण कर बंदरबांट कर लिया गया है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाँयेगा, वहीं जनप्रतिनिधियों सहित जागरूक लोगों की संज्ञान में यह बात आने के बाद यहां चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखना दिलचस्प होगा की पुटुस झाडी सफाई के मामले में उच्च स्तरीय जांच होगा या नहीं, या इस मामले को इतिश्री कर रेंजर सहित संलिप्तत सभी अधिकारियों को अभय दान दे दिया जाएगा

शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शिकायत

सूरजपुर । नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम तेलाईमुड़ा के घनश्याम साहू, अनिल साहू, रोहित साहू वं राहुल साहू ने दिए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव का ही ओमप्रकाश साहू जो पटना शराब दुकान में कार्यरत है, उसके द्वारा बताया गया कि सूरजपुर जिले में शराब दुकान में चार पोस्ट खाली है। इस पर किसी राकेश सिंह से बात कराया गया वे बोले कि एक लाख बीस हजार रुपए एक आदमी का लगेगा। इस पर हम चारो नोकरी की लालच में एक लाख एक लाख रुपए राकेश सिंह एवं शिव नायक जो दोनों अपने स्कार्पियो वाहन वाहन नं. ष्टत्र 29 ष्ट 5962 में थाना के सामने पुराना बस स्टै सूरजपुर में दिनांक 04.09.2024 को आये और हम चारों उन्हें उक्त राशि दी है। पैसा देने के बाद वे बिश्रामपुर (शिवनंदनपुर) शराब दुकान में ज्वाइन कराने ले गया। फिर हम लोगों को बोला गया कि एक दिन बाद आना उसी दिन ज्वानिंग होगा। उसके बाद आज तक लगभग दो माह से हमें घुमाया जा रहा है कि आज होगा कल होगा। फोन लगाने पर गाली गलौज करते हैं और बोलते हैं कि नौकरी भी नहीं लगेगा और पैसा भी वापस नहीं करूंगा जो करना है कर लो। इसकी शिकायत करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की गई है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!