वीडियो बनाते हुए नाबालिग ने लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच में

सूरजपुर – जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर गांव में एक नाबालिक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इसका लाइव वीडियो मृतक ने खुद बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजनों ने नाबा​लिक जीवित है सोच के अंबिकापुर जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत अंबिकापुर में हुई इस वजह से अभी तक स्थानीय जयनगर थाने में इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अंबिकापुर पुलिस सहायता केंद्र के द्वारा पूरे मामले को जीरो पर कायम कर जयनगर थाना में भेजने के बाद पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। स्निग्धा सलामे डीएसपी सुरजपुर स्निग्धा सलामे ने बताया कि फिलहाल पुलिस मर्ग फाइल के इंतजार में है, इसके बाद पूरे मामले पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

पुलिस मामले को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रही है।आपको बता दे कि युवाओ में आत्मविश्वास की कमी उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!