नाबालिग हुई लापता,अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज

सूरजपुर। जिले के ग्राम लांछा से एक नाबालिग लड़की के गायब हो जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट में बताया है 25 जून की शाम करीब 4 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर वापस नहीं आई। पास पड़ोस वं रिश्तेदारो के यहां भी पतासाजी की गई मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर कही भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 363 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारम्भ की है।