वीरपुर के अटल चौक में भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन

सूरजपुर – आज ग्राम पंचायत मुख्यालय वीरपुर के अटल चौक में भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर नमन किया गया। जिसके पश्चात राज्य एवं देश में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम स्थापित कर उसका संचालन किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित जनों के साथ सुशासन दिवस की शपथ लेकर, श्रम दान कर स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत भी की गई। सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों में आज स्वच्छता के कार्यक्रम एवं स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत की गई जिसमें सड़क सफाई से लेकर अन्य स्वच्छता कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है।

कार्यक्रम स्थल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम, कार्यकम आधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, एसडीओ विमल सिंह, ब्लॉक नोएडा

अधिकारी सीमा चौबे, पंचायत निरीक्षक उपेंद्र तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!