होली मिलन समारोह में सरगुजिहा लोकगीत पर थिरकीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,जमकर खेली होली

सूरजपुर जिले में भटगांव विधानसभा क्षेत्र के सिलफिली स्थित पिलखा छीर परिसर में २९ मार्च शुक्रवार को रंग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भटगांव विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे सभी ने मंत्री को और मंत्री ने सभी को बारी-बारी से अबीर गुलाल लगाकर,होली की शुभकामनाएं दी। और अपने चहेती मंत्री को अपने बीच पाकर लोग भारी उत्साहित नजर आए !

सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के रंग में रंगै रहे

साथ ही कार्यक्रम में तब चार चांद लग गया जब छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजिया लोकगीत पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आई,,, जिसे देख सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता आनंदित होकर वे भी होली के गीतों पर जमकर नाचने लगे।

इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका में रहे मंत्री

प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने भी आमंत्रित लोगों का खूब ख्याल रखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेला,रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित इस होली मिलन समारोह में लोगों के लिए तरह-तरह के पकवान सहित भोजन की भी व्यवस्था की गई थी!

अंततः इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडल सहित जिले भर से पहुंचे पदाधिकारी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की मौजूदगी रही!

Back to top button
error: Content is protected !!