अनियंत्रित होकर पलटी मिनी ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत दो घायल@!

सूरजपूर:!बिश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम केशवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की है कि है। घटना की संबंध में बताया जाता है कि मृतक भजु राम पनिका अपने पुत्र भुनेश्वर पानीका, नाती सतीश पनिका के साथ वाहन क्रमांक 407 सीआई 15 ए 7715 पर बैल लोड कर ग्राम बत्रा अपने रिश्तेदार के यहां छोड़कर वापस आ रहा था।दिन के 12 बजे अपने ग्राम केशव नगर से आधा किलोमीटर दूर जैसे ही पहुंचा था सामने एक मवेशी बैल आ गया जिसे बचाने के चक्कर में पुत्र एवं वाहन चालक भुनेश्वर पनिका वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते 407 अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे केविन में बैठे पिता भजू राम केबिन से छिटक कर बाहर जा गिरे जिस पर वाहन पलट गई और वे 407 के नीचे दब गए और मौत के आगोश में समा गए जबकि पुत्र एवं चालक भुवनेश्वर पनिका, नाती सतीश पनिका की इस दुर्घटना में हल्की चोटें आई है ।सूचना पर विश्रामपुर पुलिस पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग को मुक्त कराया तथा मृतक भजु राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर शव विच्छेदन की करवाई की। इस सड़क दुर्घटना से ग्राम केशव नगर में शोक का वातावरण है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दुर्घटना पॉइंट है यह स्थल

छत्तीसगढ़ ढाबा ऐसे तो कब का बंद हो चुका है परंतु दुर्घटना से जुड़ा हुआ हमेशा बना रहता है इसका मुख्य वजह बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ ढाबा के सामने खतरनाक मोड़ है। वाहन चालक तेज रफ्तार से यहां से गुजरते हैं जो अक्सर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठते। यही कारण है कि यहां आहे बगाहे दुर्घटनाएं होती रहती है ।वर्ष में आधा दर्जन से ऊपर यहां की दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा चुकी है परंतु जिला प्रशासन इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठा पा रही है। यह स्थल को एक तरह से सड़क दुर्घटना पॉइंट कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां से विश्रामपुर एवं सूरजपुर जाने वाली मार्ग में आवश्यक दुर्घटना रोकने के लिए कोई सार्थक कदम उठाए ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!