सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान

सूरजपुर। अनियंत्रित रफ्तार पिकप की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई है। दुर्घटना ग्राम लांछा में मंगलवार को हुई है।बताया गया है कि ग्राम लाछा का 50 वर्षीय करमन सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान में सामान लेने के लिए पैदल जा रहा था। इसी दरमियान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन क्र सीजी 10 एपी 3387 के चालक ने पैदल जा रहे करमन सिंह को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे वह कुछ दूर जा गिरा और अनियंत्रित रफ्तार पिकब उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे घटना स्थल पर ही अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पश्चात पिकप चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पिकप वाहन जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

फ़ोटो-

Back to top button
error: Content is protected !!