ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट,स्वीप एवं स्वास्तिक की आकृतियां बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

सूरजपुर/ १३ अक्टूबर २०२३/ विधानसभा निर्वाचन २०२३ को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरवरगंज में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन मे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गिरवरगंज के छात्र-छात्राओं के द्वारा ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही. पैट, स्वीप एवं स्वास्तिक आदि आकृतियां प्रदर्शित की गई तथा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। विशाल मानव श्रृंखला में उपस्थित समस्त छात्रों एवं कर्मचारियों तथा ग्रामीणों को जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लता बैक जी के द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य, संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ साथ प्राथमिक,एवं माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक,जन शिक्षक कीर्ति कौशल दुबे,अजय देवांगन,सुदर्शन दास एवं जय राम प्रसाद बी. पी. ओ.उपस्थित थें।

Back to top button
error: Content is protected !!