सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अग्रसेन जयंती में एकता का संदेश
अग्रसेन जयंती समारोह का उत्सव नगर में हुआ शुरू

प्रतिदिन अग्रोहा भवन में हो रहे अनेक आयोजन
सूरजपुर। अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर अग्रवाल सभा के द्वारा विविध आयोजनों का शुभारंभ गत दिवस अग्रोहा भवन में भव्य समारोह के रूप में किया गया। अग्रवाल समाज के इस वार्षिक व प्रसिद्ध आयोजन में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती एक पखवाड़े के रूप में अग्रवाल समाज के द्वारा मनाई जाती है। जिसमें विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आहूत किए जाते हैं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी 14 सितम्बर से प्रतिदिन कर दिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवा, युवती व बच्चे भाग ले रहे हैं। विविध आयोजनो की श्रृंखला में फैंसी ड्रेस, डांस, अग्रसेन जी की फोटो सजाओ, रंग भरो, सरपराइज गेम, भजन सुनाओ, स्वस्थ्य शिशु, बच्चों का एक्ट, रंगोली, कुर्सी दौड़, सिंगल विकेट, स्मार्ट कीट, पाइपोमेनिया, बहु भी कभी साथ थी, फनी गेम हाऊजी, एक से भले दो, एकल नृत्य सहित अनेक आयोजनों के माध्यम से महाराजा अग्रसेन जी के समाजवाद वं एकता के संदेश के साथ जयंती समारोह को भव्य रूप से शुरू किया गया है। जिसमें अग्रवाल सभा के साथ अग्रवाल सेवा समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला मण्डल, अग्रवाल महिला सम्मेलन, अग्रवाल युवा सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर शाखा व संस्कृति शाखा आयोजन को लेकर दस दिवसीय उत्सव में जुटे हुए हैं। आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल, नव युवक समिति के अध्यक्ष गौरीश जिंदल, महिला मण्डल की अध्यक्ष लता गोयल, सचिव सोनू अग्रवाल, संस्कृति शाखा की अध्यक्ष प्रज्ञा तायल, अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष आशा अग्रवाल सहित आयोजन समिति की पूरी टीम मुस्तैदी से सक्रिय है।
फैंसी ड्रेस में बच्चों ने बिखेरी अद्भुत छटा
बच्चों के लिए आयेाजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा के साथ अद्भुत छटा प्रस्तुत कर आयोजन में खूब तालियां बटोरी, विभिन्न स्वरूपों में पहुंचे बच्चों ने फूलों की थीम पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं तारक मेहता का उल्टा शर्मा तथा कपिल शर्मा शो के किरदार की भी भूमिका में बच्चों की प्रस्तुति देखते ही बनी।