हस्ताक्षर अभियान एवं भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वारा दिया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

सूरजपुर
सूरजपुर १० अक्टूबर २०२३/ जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय में नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राओं के लिए भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग छात्र छात्राओं को गतिविधि के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और भविष्य में आने वाली परेशानियों को बेहतर ढंग से हल करना था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस.सिंह ने कहा।शारीरिक स्वास्थ्य की भांति मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और इस दिशा में सतर्क रहना अति आवश्यक है। एक सबसे बड़ी चुनौती लगातार वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के बाद सामने आए हालातों में हर उम्र ,वर्ग व क्षेत्र के अच्छे खासे पढ़े-लिखे, शिक्षित वर्ग भी मानसिक समस्याओं के इलाज या लक्षण के प्रति सर्तक नहीं है।अनेक लोग मन की बीमारी को स्वीकार ही नहीं कर पाते हैं और यही वजह है कि इसके उपचार में देरी होती है।अगर मानसिक तनाव या नींद में कमी, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखे या अनुभव करें तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक से खुलकर अपनी समस्या को जाहिर करें, जिससे उपचार सुविधा निशुल्क तौर पर उपलब्ध होगी। कार्यक्रम के बारे में आगे चर्चा करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा ने बताया: “इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “मेंटल हेल्थ इज अ यूनिवर्शल ह्यूमन राइट्स” हैं। जिले में ०६ अक्टूबर से १२ अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारें में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहा है।”कार्यक्रम के अंतिम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियां एवं अंधविश्वास को दूर करना है।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस.सिंह डॉ जे एस सरूता, नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा, डॉ दीपक मरकाम , जिला कार्यक्रम अधिकारी गणपत कुमार नायक , वी.एम.कॉलेज ऑफ नर्सिंग जयनगर एवं आई.एन.आर.सी कॉलेज सूरजपुर के टीचर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थें।
कार्यक्रम का आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट सचिन मातुरकर, श्रीमति अल्का तिर्की, सोशल वर्कर प्रियंका, साइकेट्रिक नर्स नंदकिशोर वर्मा, कम्यूनिटी नर्स मनोज कुमार के सहयोग से किया गया ।