कौशल परीक्षा की जारी हुई मेरिट सूची…

सूरजपुर।मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कुल 28 प्रकार की पदो के 96 रिक्त पदो के लिए नियुक्ति हेतु लिखित, कौशल परीक्षा के अभ्यर्थियों की मेरिट सूची वेबसाईट .http://www.surajpur.nic.in में अपलोड किया गया है। इस वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है। उक्त लिखित, कौशल परीक्षा की समय सारणी बाद में पृथक से एनआइसी में अपलोड किया जायेगा।