अवैध रूप से संचालित ढाबे को हटाने एसडीएम को ज्ञापन देखें वीडियो

 

सूरजपुर भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि सन्त सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जीबगा में अवैध रूप से स्कूल के समीप ढाचा संचालित किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जोबगा में गंगा की भूमि पर अवैध रूप से ढाबा का संचालन,किया जा रहा है जबकि इसी जगह पर बच्चों का स्कूल भी है और यह केतकी खदान को जाने वाली मैन सड़क है इस जगह पर ढाबा होने से गाड़ियों की लाइन लगी रहती है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में खतरा के साथ ढाबा में नशेड़ियों के अड्डे के कारण अराजकता की स्थिति भी बनी रहती है दावे में अवैध रूप से बिजली लिए जाने की भी की गई है।शिकायत की गई है सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि ढाबा संचालन हेतु न तो पंचायत से अनुमति ली गई है और न ही प्रशासन से बावजूद इसके कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से ढाबा संचालक के हौसले बुलंद है।

ज्ञापन में तत्काल इस जगह से ढाबा संचालन बन्द कराए जाने की मांग

Back to top button
error: Content is protected !!