कोयला खदान से प्रभावित ग्राम पोड़ी के ग्रामीण 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

मांग पूरी ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी

सूरजपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री कोयला खदान से प्रभावित ग्राम पंचायत पोड़ी के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल द्वारा क्षेत्रवासियों का शोषण कर कार्य कराया जा रहा है भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार के अनुच्छेद 23 व 24 एवं पांचवी अनुसूची के अनुच्छेद 244 /1 के अंतर्गत पेशा कानून 1996 के अनुसार यह पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है जहां एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगभग 25 वर्षों से जमीन के नीचे से कोयला खनिज का उत्खनन किया जा रहा है जिसके कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है पानी कम होने के कारण खेती अच्छे से ना होने के कारण ग्रामीणों के बीच रोजगार का संकट पैदा हो गया है ग्रामीणों ने कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोयला खदान से प्रभावित ग्रामीणों को नौकरी मुआवजा भू स्वामियों के बच्चों को उच्च शिक्षा किसानों को कृषि कार्य के लिए सिंचाई सुविधा स्वास्थ्य सुविधा दिया जाए इसके अलावा भू स्वामियों का सर्वे सूची एसईसीएल कोयला प्रबंधन से उपलब्ध कराया जाए उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कोल प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!