आरक्षण की मांग को लेकर दिया ज्ञापन..

सूरजपुर – अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) पदोन्नति में आरक्षण, स्थानीय भर्ती सरगुजा वं बस्तर संभाग में 100% आरक्षण अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मंत्री राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौपा। सोशल ऐक्टिविस्ट बीपीएस पोया ने कहा आदिवासी समुदाय के संवैधानिक अधिकार, सरगुजा व बस्तर संभाग में स्थानीय भर्ती से संभाग के सभी वर्गों के युवा, छात्रों को नौकरी में अवसर प्राप्त होगा । जिससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी, कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण से रिक्त पदों की भर्ती हो जाएगी और नए पदों के लिए भार्थिया भी होगी, साथ ही शिवनंदनपुर के तथाकथित युवकों द्वारा आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष को लेकर अभद्र टिप्पणी पर शासन प्रशासन निष्पक्ष टीम गठित कर कड़ी कार्रवाई करें। जिला अध्यक्ष कमार्चारी संघ चंद्रविजय सिंह ने कहा शासकीय कर्मचारी का हक छीना जा रहा है, जिससे कर्मचारी काफी नाराज है, सिंह ने कहा सरकार हमारी मांग को पूरा करें, अन्यथा हम राजधानी इसी महीने मुख्यालय रायपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। गोंड समाज जिला अध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची ने शिवनंदनपुर के गैर मानसिकता वाले युवको को जल्द गिरफ्तार करें, नही तो आदिवासी समुदाय दोषियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। ज्ञापन सौपने के दौरान तरुण भगत, रामकुमार बंछोर, क्षितिज उईके, बृजमोहन गोंड, मोतिलाल पैकरा, राकेश सांडिल्य, महेश पैकरा, कमलेश प्रकाश मरावी, विनय पावले, सत्य प्रकाश पैकरा, कुमेश्वर पोया, भुनेश्वर आरमोर, अजय पोर्ते, रविशंकर टेकाम, राम पोया,अमर कली पैकरा,मंत्री लाल बियार,देवनारायण चेरवा,बिमला आगरे, देव साय बैगा, नरेन्द्र मरकाम संजू पैकरा, सुमन टोप्पो, जूनास एक्का सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।