जिले के समस्त संकुलों में 06 अगस्त 2024 को मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन का होगा आयोजन

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर वं जिला मिशन संचालक रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहु के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी,रामललित पटेल वं जिला मिशन समन्वयक, शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु समस्त शासकीय शालाओं का संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का 06 अगस्त 2024 को आयोजन किया जाना है। आयोजित कार्यक्रम में जिले के समस्त 241 संकुलों में 2086 शासकीय विद्यालयों के पालक शिक्षक भाग लेगें।
इस आयोजन के लिये संकुल प्राचार्य वं संकुल समन्वयकों को आवश्यक तैयारी हेतु पत्र जारी किया गया है। इस आयोजन में जिला स्तर से अधिकारियों का बैठक में उपस्थित निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में सभी पालकों को आमंत्रित करने का कार्य विद्यालय संकुल स्तर से किया जा रहा है जिसमें काउन्सलर, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टरों को आमंत्रित कर पालकों को श्रेष्ठ पालकत्व की ओर अग्रेषित करने हेतु सुझाव दिया जाना है।
इस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक शासकीय विद्यालय में पालक, शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराया जाना है। इसमें पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हे बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणामोन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक, शिक्षक बैठक आयोजित किया जाना है।
विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली पालक-शिक्षक बैठक के प्राथमिक उददेश्य में बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय वं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को बवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना शामिल है। इन उददेश्यों की पूर्ति के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में पालक-शिक्षकों प्रथम मेगा बैठक संकुल स्तर पर 06 अगस्त 2024, द्वितीय बैठक विद्यालय स्तर पर तिमाही परीक्षा पश्चात 10 दिवस के भीतर और तृतीय बैठक विद्यालय स्तर पर छः माही परीक्षा पश्चात 10 दिवस के भीतर किया जाएगा।
पालक-शिक्षक मेगा बैठक में पालकों से पढा़ई का कोना, छात्र दिनचर्या , बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे 12 बिन्दुओं पर अनिवार्य रूप से चर्चा किया जाएगा।
पालक – शिक्षक मेगा बैठक में सभी पालकों एवं एसएमसी एसएमडीसी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों वं काउन्सलर, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकं, डॉक्टरों से अपील किया गया है कि उपरोक्त बैठक में अपनी सहभागिता देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।