भटगांव क्षेत्र के खुली खदान परियोजना के तहत प्रभावित ग्रामवासियों के साथ बैठक…

कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास वं पुनर्स्थापना समिति की बैठक

सूरजपुर. कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास वं पुनर्स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई।जिसका उद्देश्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव क्षेत्र मदननगर खुली खदान परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे गांव कनकनगर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव व ग्रामवासियों के साथ पुनर्वास वं पुनर्स्थापना विषय पर सकरात्मक चर्चा करना था। इस अवसर पर ग्राम कनकनगर से आये जनप्रतिनिधि, भूमिस्वामी (भूमि अधिग्रहण प्रभावी ग्रामवासी) व उपस्थित अन्य संबंधितों को एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा रोजगार संबंधित प्रवाधानों के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा कोयला धारक क्षेत्र (अर्जन वं विकास) अधिनियम 1957 के विभिन्न धाराओं, ग्राम कनकनगर की अर्जित भूमि का विवरण, ग्राम कनकनगर की अर्जित भूमि पर कोल इंडिया पुनर्वास वं पुनर्स्थापना नीति 2012 के अनुसार सृजित रोजगार, कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के तहत स्थाई नौकरी के प्रावधानों का स्पष्टीकरण, नौकरी के एवज में एकमुश्त मुआवजा, नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज, परियोजना से प्रभावित भूमिहीनों को विस्थापन लाभ, विस्थापित किए जा रहे परिवारों को भूखंड या भूखंड वं अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त राशि, पुर्नबसाहट स्थल पर प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक का उद्देश्य प्रभावित ग्रामवासियों को जागरूक करना था ताकि वो सभी वस्तुस्थिति से परिचत होकर अपने रोजगार के विकल्प को चुन सके। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, उपसरपंच व ग्रामवासी, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर व एसईसीएल के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!