मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ ली गई बैठक

सूरजपुर

मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन पर पत्रकार बंधुओं के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूरजपुर – २९ अक्टूबर २०२३ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन २०२३ के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन के संबंध में आज राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कुल मतदान केंद्र, मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन, भवन के नाम परिवर्तन, संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, निर्वाचन के दौरान वाहनो के दुरूपयोग पर रोकथाम, अंतिम लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में, ई.व्ही.एम कमिश्निंग, मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण, स्ट्रॉन्ग रूम, ईटीपीबीएस, वेब कास्टिंग व्यवस्था इत्यादि को लेकर उपस्थित जनों को जानकारी मुहैया कराई गयी। इसके साथ ही नॉमिनेशन की वस्तुस्थिति से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। राजनीतिक दल की बैठक के तुरंत पश्चात ही पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिसमें उक्त में उल्लेखित जानकारी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा पुनः पत्रकार बंधुओं के साथ चर्चा की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!