मास्टर ट्रेनर ने दिया बूथ लेवल अधिकारी वं एजेण्ट को प्रशिक्षण

सूरजपुर।भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 की घोषणा किये जाने के उपरांत आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारी बूथ लेवल एजेण्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर में महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार ईआरओ लेवल पर 03 नवंबर तक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारी वं बूथ लेवल एजेण्ट को प्रशिक्षण का पूर्ण किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सर्व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
