मारवाड़ी युवा मंच को मिले राष्ट्रीय व प्रांतीय पुरस्कार।

सूरजपुर -अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय सभा रायपुर में राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा जिले की सूरजपुर, सूरजपुर संस्कृति, बिश्रामपुर व भैयाथान शाखा को वर्षभर के किए गए कार्यों को लेकर अनेक राष्ट्रीय व प्रांतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्र व प्रांत से प्राप्त पुरस्कारों को चारों शाखाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के निवास पर समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय सहायक मंत्री डॉ.अंशुल गोयल व मंडली उपाध्यक्ष प्रशांत गोयल तथा प्रदेश सहायक मंत्री सावन अग्रवाल की उपस्थिति में पुरस्कार शाखाओं को प्रदान किए गए। जिसमें राष्ट्रीय व प्रांतीय अग्रीम शुल्क का पुरस्कार चारों शाखाओं को मिला। वहीं सूरजपुर, सूरजपुर संस्कृति, बिश्रामपुर व भैयाथान को प्रांत की विशिष्ट शाखा के साथ सूरजपुर को राष्ट्र की विशिष्ट शाखा का पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रदेश के सर्वोत्तम कार्य पुरस्कार में सूरजपुर शाखा को सहयोग पत्र कार्यक्रम हेतु तथा सूरजपुर संस्कृति शाखा को शिक्षक दिवस के बेहतर व शानदार आयोजन के लिए अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के रूप में सूरजपुर शाखा के यश अग्रवाल को प्रदेश में सम्मानित किया गया। पुरस्कार के वितरण के दौरान सूरजपुर शाखा अध्यक्ष सुमित मित्तल, बिश्रामपुर शाखा अध्यक्ष हर्ष दनौदिया, संस्कृति शाखा अध्यक्ष ललीता अग्रवाल के साथ पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयुष गर्ग, रौनक जैन, मुकुल मित्तल, संस्कार अग्रवाल, विकास जैन, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सविता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अभिषेक गोयल सहित चारों शाखाओं के पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!