ब्राह्मण समाज के सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

सूरजपुर भैयाथान। शुक्रवार को जमडी स्थित शिवमंदिर प्राँगढ़ में ब्राह्मण समाज के नात रिश्तेदारों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में विवाह योग्य बालक बालिकाओं के बायोडाटा संकलन के मुद्दों के साथ आपसी एकजुटता पर जोर दिया गया।बैठक में युवाओं के संस्कारित रहने के साथ आपसी सहयोग समाज हित मे काम करने आदि मसलो पर गहन मनन चिंतन किया गया।युवाओं से आग्रह किया गया कि वे समाज के लोगो में एक दूसरे का परस्पर सहयोग करने ततपर रहे।इसके आलावे समाजिक कुरूतियों को दूर करने की दिशा में भी सार्थक पहल करने का निर्णय लिया गया।जिस पर आम सहमति बनाई गई है।बैठक में प्रमुख रूप से रुद्रेश्वर दुबे,डॉ अशोक शर्मा,सुरेन्द शर्मा,जुगेश्वर पांडेय,धुरुनाथ तिवारी,कौशल तिवारी,राजेश्वरी दुबे,सन्त दुबे,पुनीता पांडेय,सन्त कुमार तिवारी,जयप्रकाश चौबे,पुष्पराज पांडेय,लालबहादुर तिवारी,कृष्णा तिवारी,रामेश्वर शुक्ला,सतेंद्र दुबे,बीरेंद्र दुबे,रामेश्वर पांडेय,नारदमुनि पांडेय,भूमिनाथ ,अनिल चौबे,शिवकुमार, जय कुमार तिवारी,सतीश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्तुति के साथ कि गई।
कार्यक्रम का संचालन राजेश दुबे बबलू व विनय चौबे व आभार व्यक्त सुरेन्द दुबे उमानाथ तिवारी द्वारा किया गया।आगामी बैठक रामानुजनगर में करने पर सहमति बनी है।