केतका वं राजापुर में कानूनी जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक

सूरजपुर 18 जून 2024 श्री गोविन्द नारायण जांगडे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में श्री आनंद प्रकाश वारियाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वारा ग्राम पंचायत केतका एवं ग्राम पंचायत राजापुर में कानूनी जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया। शिविर में श्री वारियाल ने कहा न्याय सब के लिये बराबर है न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है। न्याय की लडाई में अपने आप को कभी कमजोर न समझे आप के पास पैसा नही है तब भी आप न्याय की लडाई लड़ सकते हैं। जिसके लिए प्रत्येक जिला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य कर रही हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति, महिला, बच्चा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति, जेल में निरूद्ध व्यक्ति, आपदा पीडित व्यक्ति एवं सामान्य वर्ग का वह व्यक्ति जिसकी आय डेढ़ लाख तक की है ऐसे सभी के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील स्तरीय से उच्च न्यायालय तक विधिक सेवा समितियां निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं। उन्होने आगे टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, सायबर अपराध, पाक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट एवं आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत व लोक अदालत आयोजन पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वहीं शिविर में उपस्थित नागरिकगण न्यायाधीश श्री वारियाल से इतने प्रभावित हुए की लोगों ने कई सारी सवाल पुछे और अपने जवाब प्राप्त किये। वहीं जब न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल जब ग्राम पंचायत केतका से जागरूकता कैम्प से ग्राम राजापुर के लिये निकले थे तभी जंगल के रास्ते में एक महिला बेहोश पड़ी मिली जिसके साथ उसका पति असहाय उसे जगाने का प्रयास कर रहा था। जब उन्हे देख तुरंत गाडी रूकवाई और पानी लेकर गाडी से उतर गये चेहरे पर पानी डालने से जब होश नही आया तो अपनी ही कार से महिला और उसके पति को उसके घर साल्ही खोरखोरी पारा पहुंचाया जब तबीयत में तनीक भी सुधार नही दिखा तो उनके परिवार के और सदस्यों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परशुरामपुर लेकर गये जहां खुद उपस्थित रहकर ईलाज कराया, उपस्थित चिकित्सक डॉ वृदा साहू द्वारा ईलाज किया गया। जिसमें महिला की हालत में सुधार हुई और असहाय पति पत्नी एवं परिजन को साहब अपनी गाडी से घर तक छुडवाकर मानवता की मिशाल दी है। कार्यक्रम में पीएलव्ही श्री सत्य नारायण सिंह,श्री बृजवासी सिंह, श्री रोहित राजवाड़े, श्री कृष्णकान्त कुश्वाहा एवं न्यालयीन कर्मचारी श्री मनोज यादव उपस्थित रहे।