भवंरखोह में लव मी इंडिया फेम स्तुति जायसवाल वं भजन ने बांधा समां
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े

शशि जायसवाल
सूरजपुर। ओड़गी- के जनपद पंचायत, भवंरखोह में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शिव पहरी में भव्य जगराता वं अलौकिक झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 200 फिट की ऊंचाई पर स्थित शिव पहरी में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े की मुख्यातिथि में जगराता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लव मी इंडिया फेम स्तुति जायसवाल व भजन गायिका अंजलि गंगवाल समेत कई कलाकारों ने समां बांधा।जिसमें हनुमान जी की, शिव तांडव व राधा कृष्ण की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई।जहां बारिश में भिगते हुए पूरी रात हजारों की संख्या में भक्तों ने जगराता कार्यक्रम का आनंद लिया।
शंकर पहरी के विकास के लिए कई घोषणाएं
कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने शिव पहरी के विकास के लिए सीसी रोड, समतलीकरण वं शेड निर्माण कार्य की घोषणा की है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो ,ओड़गी जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी,बृजेश काशी, खेलसाय राजवाड़े,संजू सिंह,मानी बग्गा,प्रियंशु यादव समेत समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।