नपा स्वालंबन योजना की दुकानों की लॉटरी 09 को।

सूरजपुर – नगर पालिका परिषद स्वालंबन योजना के तहत नगर के हाई टेक बस स्टैंड में बनी 52 दुकानों की लॉटरी 09 फरवरी को नगर पालिका परिषद सूरजपुर प्रांगण में नगर पालिका के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व आवेदन कर्ताओं की उपस्थिति में निकाली जाएगी। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने बताया की छोटे व मझौले व्यापारियों को रोजगार देने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल व नपा की टीम ने हाईटेक बस स्टैंड में दुकानों का निर्माण कराया है। उक्त दुकाने नगर पालिका स्वालंबन योजना के तहत लाटरी पद्धति से आवंटित की जानी है। जिसके लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा आवेदन पत्र व पचास हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जमा कराई गई थी। प्राप्त आवेदनो की जांच के उपरांत पात्र आवेदनकर्ताओ की सूची भी नगर पालिका परिषद के द्वारा जारी कर दी गई है। उक्त आवेदनों में ही संबंधित दुकानों की लॉटरी शासन की गाईड लाइन के अनुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर की जाएगी। जिसमें समस्त वर्गों का जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय करते हुए दुकान आरक्षित की गई हैं। उक्त दुकानो की लाटरी 09 फरवरी को नगर पालिका प्रांगण में लॉटरी के माध्यम से अलग-अलग वर्गों के लिए आवंटित किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी आवेदनकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वह सभी लॉटरी प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे और लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेवे।