महिलाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के लिये दिया गया ऋण

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/२६ सितम्बर २०२३/ छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को समाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा सक्षम योजना अंतर्गत जिला के ऐसे ४५ हितग्राहियों जो कि विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यकता महिलाएं हैं। सक्षम योजना अंतर्गत कुल २५.६० लाख तथा ऋण योजना अंतर्गत २९ महिला स्वयं सहायता समूहों को २४.४० लाख रूपये विभिन्न व्यवसायों हेतु प्रदान किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन के अवसर पर इन हितग्राहियों को ऑनलाईन माध्यम से राशि अंतरित किया गया। महिलाओं को यह ऋण आसान किश्तों पर प्रदाय किया जाता है, ताकि वे अपना जीवन-यापन सुव्यवस्थित तरीके से कर सकें। महिलाओं के सम्मान को बनाये रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित हैं। किन्तु उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु यह योजना मिल का पत्थर साबित हो रहा है। महिलाओं को बिना किसी गारंटी के ३ प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण प्रदाय किया जाता है। महिलाओं को प्रदाय राशि को ५ वर्ष को अवधि में वापसी का प्रावधान है, जिससे के अपना जीवन निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकें।

उपरोक्त ऋण प्रदाय में परियोजना अधिकारी की महत्ती सहभागिता रही उनके द्वारा ही आवेदनों को संकलित कर जिला में उपलब्ध कराये जाने के पश्चात् ऋण स्वीकृत किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!