लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर द्वारा अग्निवीर थल सेना भर्ती 2023-24 की आवेदन प्रक्रिया से हितग्राहियों को अवगत कराया गया

सूरजपुर – भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती 2023-24 के तहत अग्निवीर थल सेना भर्ती 13 फरवरी से आवेदन किया जा रहा है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया हेतु जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव घूमकर हितग्राहियों को इसके लाभ के बारे में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक आवेदन करने लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज में हितग्राहियों का ऑनलाईन आवेदन भी किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन हेतु सभी अधिकारी,कर्मचारी पात्र अभ्यर्थियों को जानकारी देकर अधिक से अधिक पंजीयन करने निरंतर प्रयासरत है।