जिन्दगी को हॉ और नशे को ना 8322 ई-प्रतिज्ञा
शपथ कराया डाउनलोड...

नशे से बचाव व जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी वं कर्मचारी किए गए सम्मानित।
सूरजपुर।सूरजपुर जिला में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत पुलिस के द्वारा व्यापक अभियान चलाकर नशा रूपी बुराई से बचने और जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने 8322 लोगों से ई-प्रतिज्ञा (शपथ) प्रमाण पत्र डाउनलोड कराया है। इस अभियान में जिला प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभियान में स्कूल-कालेजों, हाट-बाजारों, एसईसीएल कार्यालय, खदान, औद्योगिक संस्थान तथा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से छात्र, नागरिकगण, शासकीय सेवकों, मजदूरों वं वाहन चालकों को नशे से बचाव की जानकारी दी इसका उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें ई-शपथ के माध्यम से नशे के विरुद्ध संकल्पबद्ध करना था।
सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी।
नशे से बचाव वं जागरूकता के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट कार्य पर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने निरीक्षक जावेद मियांदाद, विमलेश दुबे, अमित कौशिक, राजेन्द्र साहू, नसीमुद्दीन,सरफराज फिरदौसी, हीरालाल साहू, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, संजय गोस्वामी, अरूण गुप्ता, कृष्णा सिंह, कमलेश पाठक,बिसुनदेव पैंकरा, संतोष सिंह, आरक्षक उदयनाथ सिंह वं सोहेल राजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।