रामानुजनगर अस्पताल में कुष्ठ विकृति सुधार शिविर

सूरजपुर।रामानुजनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ जे.एस. सरूता एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत कुष्ठ रोगियों के लिए विकृति सुधार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुष्ठ रोगियों को जिनका उपचार चल रहा है। और जो पहले से दवाई खा चुके मरीज जिनको विकृति हुई है ऐसे रोगियों को दवाई सेवन के साथ साथ अपने दैनिक जीवन में आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया ।जैसे प्रतिदिन अपने दोनों पैरों को कुनकुने नमक पानी में डुबोकर कर सफाई, अपने कुष्ठ के जख्मों की सफाई एवं मलहम पट्टी, नंगे पैर नहीं चलने,एम,सी,आर चप्पलों का उपयोग,गरम बरतनों ,आग से सावधानियां, एवं सभी आवश्यक सावधानियों को विस्तृत जानकारी देकर अन्य कुष्ठ रोगियों की चिन्हांकित कर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी से परामर्श पश्चात नियमित उपचार एवं यदि उन्हें शल्य चिकित्सा की आवश्यकता हो तो उचित माध्यम से हितग्राहियों को शासकीय सुविधाएं मुहैय्या कराकर उन्हें समय के साथ लाभ पहुंचाने हेतु सभी से अपील किया गया। इस दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ जे.एस. सरूता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के विश्वकर्मा, जिला कुष्ठ प्रभारी सुरेश गुप्ता,ब्लाक कुष्ठ नोडल नूर अंसारी,ब्लाक कुष्ठ प्रभारी नरेन्द्र ठाकुर , बी पी एम संदिप नामदेव सुपर वाइजर विजय सिंह, डी.एन भास्कर ,RHO गोलेंद्र सिंह, तुलेश सिंह ,हरिनंदन सिंह ,अभिषेक जयसवाल, मितानिन बहने एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!