सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया,आयोजन…

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा वं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला में स्थित जनपद कार्यालय भवनों में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 29 जुलाई को जनपद पंचायत रामानुजनगर, 31 जुलाई को जनपद पंचायत प्रतापपुर, 04 अगस्त को जनपद पंचायत प्रेमनगर, 07 अगस्त को जनपद पंचायत ओड़गी, 12 अगस्त को जनपद पंचायत भैयाथान, 14 अगस्त को जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित किया जायेेगा।
परिवहन विभाग की वेेबसाईट https://sarthi.parivahan.gov.in/ में स्वयं अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर अनिर्वाय दस्तावेज जैसे पता हेतु आधार कार्ड निर्वाचन कार मूलनिवास,जन्मतिथि हेतु जन्म प्रमाण पत्र (पेनकार्ड स्कूल सर्टिफिकेट), रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो 1 प्रति के साथ नियत तिथि को शिविर स्थल में स्वयं उपस्थित होने पर आवेदक को लर्निंग लायसेंस जारी किया जायेगा।