लांजीत मुख्य मार्ग बना मौत का जाल,मासूम घायल,
बाइक चालक भी चोटिल

शशि जायसवाल
सूरजपुर। ओडगी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लांजीत का मुख्य मार्ग अब राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क का बड़ा हिस्सा कट जाने से यहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।सोमवार को इसी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। एक चार वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चालक भी गड्ढे में फँसकर दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा, लेकिन उसे भी चोटें आईं।तस्वीरें साफ़ दर्शाती हैं कि यह मार्ग अब किसी भी वक्त बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधि मौन साधे बैठे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है, जिस पर रोज़ाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। सड़क टूटने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे, बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले वाहन और आम जनता सभी दुर्घटनाओं के भय में सफर करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आगे और किसी की जान पर संकट न आए।