भूस्वामी के बिना जानकारी के भूमि का बंटवारा,अटल

आवास में घर दिलाने के नाम पर करा जी जमीन की रजिस्ट्री...

सूरजपुर. जिले का भैयाथान का कोयलारी गांव में जमीन की अफरा तफरी के कई मामले की शिकायत आने लगे है। कभी जीवित को मृत्य बताकर भूमि बटवारा कर दिया,तो कभी खातेदार की बिना जानकारी के भूमि का बंटवारा हो जाता । तमाम फर्जीवाड़े में बस एक ही भूमि गिरोह का नाम सामने आ रहे जो पूर्व निलंबित तहसीलदार के खास रहे। फिलहाल कोयलारी गांव का एक और मामला सामने आया है जहाँ के निवासी विंध्या प्रसाद दुबे अपने भाई मुकेश दुबे और उपेंद्र दुबे ने कलेक्टर के जनदर्शन में पहुचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे बताया गया है कि उनके बड़े भाई विनोद सहित विंध्या प्रसाद दुबे अपने भाई मुकेश दुबे और उपेंद्र दुबे व अन्य का नाम पैतृक भूमि खसरा नम्बर 12/2,32/5,136,140/2,186/5,192,224,231,249/2,332/2,336,364,367 भूमि राजस्व अभिलेख में थे। बड़े भाई की मृत्यु पश्चात बिना सूचना जानकारी के फर्द बटवारा हो गया। विंध्या प्रसाद 4 वर्षो से कोयलारी गांव में नही रहते और फर्द बटवारे के प्रकरण जो हुई उस दस्तावेज में उसके हस्ताक्षर है न सहमति ली गई। जिससे मनमाना बटवारा हुआ। उनके हिस्से भूमि का महज एक टुकड़ा आया। हिस्सा दार रहे उपेंद्र दुबे के साथ बहुत बड़ा छल किया गया उसे अटल आवास योजना में घर दिलवाने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाया गया जहाँ पर गांव के दलालों ने छल से उसके खाते की भूमि की रजिस्ट्री करा ली। जनदर्शन में दिए शिकायत में बताया गया है ये तीनो बहुत कम पढ़े लिखे है बस हस्ताक्षर करना ही जानते है। बस इसी सब का लाभ गांव के जमीन दलाल उठाते हुए इनकी पैतृक भूमि को छल पूर्वक हड़प लिया है उन्होंने ने बताया कि ये उसी निलंबित तहसीलदार के खास लोग है जो आये दिन जमीन की फर्जीवाड़ा करते है। तीनो भाइयो ने कलेक्टर को संयुक्त आवेदन देकर अनुचित बटवारा और भूमि की रजिस्ट्री रदद् कर न्याय की गुहार लगाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!