बुनियादी सुविधाओं में तेजी से लाएं सुधार- लक्ष्मी

दिशा समिति की बैठक संपन्न

सूरजपुर। जिला विकास समन्वय वं निगरानी समिति दिशा की बैठक आज जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता रजवाड़े, कलेक्टर एस. जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले, डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर,दिशा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि वं अधिकारी उपस्थित थे।मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सड़क, बिजली,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिला वं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ियों की स्थिति, पूरक पोषण आहार की आपूर्ति, मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सशक्तिकरण वं आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएं।बैठक में कृषि, पशुपालन वं जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया।सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि केंद्र वं राज्य सरकार की अनेक योजनाएं जनकल्याण के उद्देश्य से संचालित हैं, जिनका लाभ समय पर जनता को मिलना सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वं शहरी,जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों,बैंक ऋण वितरण,लखपति दीदी योजना और महिलाओं की आमदनी को लेकर जानकारी ली तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया। एन आर एल एम अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे सामग्री निर्माण वं उनके बिक्री की जानकारी प्राप्त की। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और पीएम फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के प्रगति की जानकारी ली। विभिन्न फसलों के बीज वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के रिपोर्ट के अनुसार फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश सांसद चिंतामणि महाराज ने दिया। पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों की जानकारी ली गई। ई के वाई सी, आधार सीडिंग की जानकारी लेते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की जानकारी ली। सांसद महाराज ने किसानों को फसल विविधिकरण और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली गई। जल शक्ति अभियान दृ कैच द रैन अंतर्गत जिले में किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यों की भी समीक्षा की गई। स्वास्थ्य,शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हाट बाजार क्लिनिक योजना, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सांसद महाराज ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियमित उपलब्धता और रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओड़गी विकासखंड के ग्राम भांडी में फैले संक्रमण जैसी स्थिति न होने देने और इस तरह की परिस्थितियों के लिए त्वरित उपाय करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की समीक्षा करते हुए विवाह पूर्व सिकल सेल जांच की जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। शिक्षा विभाग से जानकारी लेते हुए उन्होंने मिड-डे मील, पीएम स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों और शिक्षा के स्तर की समीक्षा की।इसके अलावा बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौर ऊर्जा योजनाएं (क्रेडा विभाग), सूर्यघर योजना, वन विभाग के पौधारोपण कार्य, श्रमिक पंजीयन एवं नगरीय निकायों की आवास और स्वच्छता योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने गांवों में हर घर नल योजना के सुचारू क्रियान्वयन और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैंक से आधार सीडिंग शतप्रतिशत रूप में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।बैठक के दौरान सांसद और मंत्री ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत रूप में प्रदान किया जाए और लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए। इसके अलावा वन विभाग को पौधारोपण की निगरानी और जीवित पौधों के संरक्षण के निर्देश दिए गए।

उन्होंनेे कहा कि जनता के हित में योजनाओं का प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्रीय स्तर पर निरंतर समीक्षा और निगरानी करते रहें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंच सके।

Back to top button
error: Content is protected !!