३१ साल की उम्र में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनी,लक्ष्मी राजवाड़े..

राजभवन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

रायपुर: भटगांव की महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को आज राजभवन में राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। लक्ष्मी राजवाड़े साय मंत्रिमंडल में शामिल अकेली महिला मंत्री है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा मिल सकता है। इससे पहले उन्होंने श्रीराम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव से आज यानी २२ दिसंबर को पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। विधानसभा सत्र के अवसान के बाद आज राजभवन में भाजपा के ९ विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इस दौरान राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंदन, सीएम विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के अन्य विधायक, पार्टी और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।मंत्रिमंडल में नए-पुराने चेहरों को एक साथ जगह दी गई है। साथ ही इस पूरे विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का भी पूरा-पूरा धयान रखा गया है। भाजपा ने सरगुजा की सभी १४ सीटों पर जीत दर्ज की है लिहाजा क्षेत्र को उपकृत करते हुए संभाग से ३ विधायकों को मंत्रीपद में जगह दी है।

इनमे वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल और युवा महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का नाम शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!